‘उसका करियर महत्वपूर्ण है’- रोहित शर्मा ने बताया क्यों जसप्रीत बुमराह को T20 वर्ल्ड कप में ना खिलाने का फैसला लिया
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के काऱण पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह हाल ही में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है। टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले शनिवार (15 अक्टूबर) को हुई प्रेस कॉफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया।
रोहित ने कहा, “ हमनें कई स्पेशलिस्ट से जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछा और सभी ने कहा कि उन्हें खिलाना जोखिम भरा होगा। बुमराह सिर्फ 27-28 का है। उसे अभी आगे काफी क्रिकेट खेलना है। वर्ल्ड कप एक बड़ा स्टेज है, लेकिन उसका करियर महत्वपूर्ण है। हम उसे वर्ल्ड कप में मिस करेंगे ”
बता दें कि भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi