रोहित शर्मा ने बताया, इन 2 गलतियों के चलते मुंबई को RCB के हाथों मिली करारी हार
विराट कोहली औऱ फाफ डु प्लेसिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार (2 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 171 रन के जवाब में बैंगलोर ने 16.2 ओवर…
विराट कोहली औऱ फाफ डु प्लेसिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार (2 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 171 रन के जवाब में बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बाद कहा की उनकी टीम गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर सकी।
रोहित ने मैच के बाद कहा, “हम पहले छह ओवर में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए। लेकिन तिलक और कुछ अन्य बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन बाद में हम गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर पाए, पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। हमने कोई स्कोर नहीं सोचा था लेकिन फिर भी हम 170 तक पहुंचे। संभवत: 30-40 रन और होते तो अच्छा होता।\”