IND vs WI: भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज टीम में हो सकते हैं बदलाव,जानें संभावित प्लेइंग XI
.jpg)
ब्रेंडन किंग औऱ रोमारियो शेफर्ड दूसरे टी-20 मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। अमेरिका के वीजा से जुड़े अपॉइन्ट्मन्ट्स के चलते वह पहले टी-20 का हिस्सा नहीं बन सके थे। इस मुकाबले में किंग औऱ शेफर्ड की वापसी हो सकती है, वहीं हेडन वॉल्श जूनियर के रूप में स्पिन गेंदबाजी का एक औऱ विकल्प टीम में आ सकता है। पहले टी-20 में वेस्टइंडीज एक स्पिनर के साथ उतरी थी, जिसका उन्हें नुकसान हुआ।
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए वेस्टइंडीज की संभावित इलेवन
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग,निकोलस पूरन (कप्तान औऱ विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसैन. कीमो पॉल/हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय