साउथ अफ्रीका T20I सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को झटका, IPL के कारण 7 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज के लिए ब्रेंडन किंग वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करेंगे। टीम के नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल की गैरमौजूदगी में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। पॉवेल फिलहाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं और…
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज के लिए ब्रेंडन किंग वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करेंगे। टीम के नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल की गैरमौजूदगी में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। पॉवेल फिलहाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं और इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले 23, 25 और 26 मई को खेले जाएंगे। टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के चलते और टूर्नामेंट से वापस लौटकर आराम के कारण इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। जिसमें आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), शिमरोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स), अल्जारी जोसेफ (आरसीबी) औऱ शेरफन रदरफोर्ड (कोलकाता नाइट राइडर्स) आईपीएल के नॉकआउट मुकाबलों के लिए भारत में हैं। वहीं निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स ) और शाई होप (दिल्ली कैपिटल्स) को आराम दिया गया है।
अगर जोसेफ औऱ रदरफोर्ट की टीम फाइनल में नहीं पहुंचते तो उन्हें, टीम में शआमिल किया जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मैथ्यू फोर्डे और काइल मेयर्स को मौका दिया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज 30 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज़, एलिक अथानाज़, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।
BREAKING NEWS
— Windies Cricket (@windiescricket) May 19, 2024
CWI has named the squad to face South Africa in the upcoming T20I Series at Sabina Park, Jamaica.
Read Morehttps://t.co/Hwevc7HYs2 pic.twitter.com/NUolOXFPEv