T20I Tri Series: आयरलैंड ने रोमांचक मैच में नीदरलैंड को 1 रन से हराया, मार्क अडायर ने गेंद औऱ बल्ले से मचाया धमाल
मार्क अडायर के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने रविवार (19 मई) को हेग में स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट में खेले गए ट्राई सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड को 1 रन से हरा दिया। नीदरैंलड की सीरीज में यह पहली हार है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद…
मार्क अडायर के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने रविवार (19 मई) को हेग में स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट में खेले गए ट्राई सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड को 1 रन से हरा दिया। नीदरैंलड की सीरीज में यह पहली हार है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जिसमें मार्क अडायर ने 24 गेंदों में 49 रन, वहीं लॉरकन टकर ने 30 गेंदों में 40 रन की पारी खेली।
नीदरलैंड के लिए टिम प्रिंगल ने 3 विकेट, पॉल वैन मीकरेन और डेनियल डोरम ने 2-2 लिकेट और विवियन प्रिंग्मा ने 1 विकेट लिया।
इसके जवाब में नीदरलैंड निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गवाकर 149 रन ही बना सकी। टिम प्रिंग ने 13 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकी। इसके अलावा मैक्स ओडाउड ने 33 रन और बास डी लीडे ने 32 रन बनाए।
आयरलैंड के लिए फियोन हैंडन ने 3 विकेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।