Women's T20 World Cup 2024: 20 ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए 118 रन, क्या जीत पाएगी साउथ अफ्रीका?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दुंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं।
…
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दुंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं।
वेस्टइंडीज के लिए स्टैफनी टेलर ने एक छोर संभालकर सबसे ज्यादा 41 बॉल पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ से उन्हें किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला। यही वजह है कैरेबियाई टीम का स्कोर सिर्फ 20 ओवर तक सिर्फ 118 रन तक ही पहुंच सका।
बात करें अगर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों की तो उन्होंने शानदार काम किया। नॉनकुलुलेको म्लाबा कहर बनकर विपक्षी टीम पर बरसी और उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मारिजाने कैप ने भी 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। यहां से अब अफ्रीकी टीम को ये मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 119 रन बनाने होंगे।