4 अप्रैल। आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 37 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हार्दिक पांड्या और पोलार्ड ने आखिरी 2 ओवर में 45 रन जोड़कर मैच का पासा पलट दिया था। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को उनके शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आपको बता दें कि इस मैच में जहां हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस फैन्स के बीच चर्चा का विषय रहा तो वहीं दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर ने सीएसके की फील्डिंग को दौरान अपनी गलती पर धोनी से हाथ जोड़कर माफी मांगना भी फैन्स के बीच सुर्खियां बटोरने का काम किया।
मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह ने पॉइट पर शॉट खेलकर एक रन लिया लेकिन पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे शार्दुल ठाकुर से मिस फील्ड हो गई जिसके कारण गेंद उनके हाथ से छिटक गई।
ऐसे में युवराज सिंह दूसरा रन लेने के बारे में सोच रहे थे। युवराज के द्वारा ऐसा करता देख शार्दुल ठाकुर हड़बड़ा गए और जल्दबाजी में थ्रो धोनी से दूर फेंक दिया।
ऐसे में शार्दुल ठाकुर को धोनी गुस्से से देख रहे थे वहीं शार्दुल ठाकुर ने अपनी गलती को मानकर झटसे धोनी से हाथ जोड़कर माफी मांगी।
शार्दुल ठाकुर के द्वारा ऐसा करता देख फैन्स काफी खुश हुए और हर किसी को यकिन हो गया है कि सीएसके के हर खिलाड़ियों के दिल में धोनी के लिए अपार इज्जत है। देखिए वीडियो►
When Shardul said, https://t.co/r6lw3LA0Tq
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) April 4, 2019