4 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 15वें मैच में सीएसको को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भले ही सीएसके को हार मिली लेकिन धोनी ने कुछ ऐसा किया जिसने दिल जीत लिया।
जब से अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़ रन आउट किया है तब से दूसरी टीम के गेंदबाज भी मांकड़ रन आउट करने के बारे में लगातार सोच रहे हैं। आपको बता दें कि खासकर मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या मांकड़ रन आउट करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या ने मांकड़ रन आउट करने का पहला प्रयास किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मयंक अग्रवाल के खिलाफ किया था और उस समय क्रुणाल पांड्या ने मयंक अंग्रवाल को वार्निंग देकर छोड़ दिया था।
अब सीएसके के खिलाफ क्रुणाल पांड्या ने हद उस समय कर दी जब महान धोनी को मांकड़ रन आउट करने के बारे में सोच लिया।
सीएसके की पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब नॉन स्ट्राइक पर धोनी खड़े थे तो गेंद करते समय क्रुणाल पांड्या ने गेंद को रोक ली और धोनी को मांकड़ रन आउट करने के बारे में सोचा।
लेकिन धोनी ने कमाल तो ये किया कि उनका बैट क्रिज से बाहर गया ही नहीं था। ऐसे में क्रुणाल पांड्या को एहसास हो गया कि धोनी की अक्लमंदी का सामना उनका यह छोटा सा करियर नहीं कर सकता है।
फिर क्या था क्रुणाल पांड्या बिना धोनी से आंख मिलाए अपने रनरअप की तरफ चल पड़े। देखिए वीडियो►
Mankading MSD? Think again! https://t.co/036pz9gZlu via @ipl
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) April 4, 2019