4 अप्रैल। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। यह चेन्नई की इस संस्सकरण की पहली हार है।
इस मैच में मुंबई ने खेल के तीन विभागों में चेन्नई को मात दी। उसने शानदार बल्लेबाजी के बाद सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डिंग के दम पर जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच का खिताब हार्दिक पांड्या को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। भले ही सीएसके की टीम को हार मिली लेकिन धोनी की विकेटकीपिंग और चतुराई ने हर किसी का दिल जरूर जीत लिया।
हुआ ये कि मुंबई इंडियंस पारी के 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कवर की तरफ शॉट खेला और एक रन लेने में सफल रहे। वहीं डीप कवर पर फील्डिंग कर रहे इमरान ताहिर ने गेंद को पकड़कर धोनी की तरफ थ्रो फेंका।
यहां पर धोनी ने अपनी चतुराई दिखाई और इमरान ताहिर के थ्रो को पकड़कर छोड़ने की नाटक की। ऐसे में हार्दिक पांड्या लालच में पड़कर दूसरा रन लेने की तैयारी करने लगे।
ऐसे में धोनी ने फिर से गेंद को झटसे पकड़ लिया और नॉन स्ट्राइक की तरफ गेंद को फेंक दी। भले ही गेंद स्टंप पर नहीं लगी लेकिन धोनी की इस चतुराई ने हर किसी का दिल जरूर जीत लिया।
देखिए धोनी की चतुराई
Watch out Pandya, Dhoni on the prowl https://t.co/Mc27n8Jrcs via @ipl
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) April 4, 2019