जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के स्टेडियम में मिलने पर हो गया था विवाद
शुरूआत से आईपीएल का विवादों से नाता रहा है, चाहे हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारना हो या फिर, मैच फीक्सिंग हो या फिर केकेआर के मालिक शाहरुख खान की सिक्योरिटी गार्ड से लड़ाई। आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली भी विवादों में फंस चुके हैं।
आईपीएल…
शुरूआत से आईपीएल का विवादों से नाता रहा है, चाहे हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारना हो या फिर, मैच फीक्सिंग हो या फिर केकेआर के मालिक शाहरुख खान की सिक्योरिटी गार्ड से लड़ाई। आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली भी विवादों में फंस चुके हैं।
आईपीएल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले में कोहली गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से वीआईपी बॉक्स के पास बात करते हुए नजर आए थे। दरअसल बारिश के काऱण मुकाबला रुका हुआ था और इस दौरान कोहली अनुष्का के साथ बात करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। एंटी करप्शन प्रोटोकॉल के अनुसार यह गलत था। नियम के अनुसार खिलाड़ी केवल साथी खिलाड़ियों, कोच या फिर स्टाफ से ही बात कर सकता है और उस समय कोहली बैंगलोर की टीम के कप्तान थे।
इस पर उस समय के बीसीसीआई सचिन अनुराग ठाकुर ने कोहली को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। इसके अलावा उन्हें आईपीएल चेयरमैन राजवी शुक्ला द्वारा अनौपचारिक चेतावनी भी दी गई थी।