कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए गए 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीन ने 54.4 ओवर में 183 रन बनाए हैं, जिसमें कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 52 ओवर में 140 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत 43 रन से मैच जीतकर पहली बार चैंपियन बनी।
भारत ती जीत के हीरो रहे थे ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ, जिन्होने पहले बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण 26 रन बनाए थे। इसके बाद गेंदबाजी में 7 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अमरनाथ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
बता दें कि अमरनाथ ने भारत को फाइनल में पहुंचने में भी अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अमरनाथ ने बल्लेबाजी में 46 रन बनाए थे औऱ गेंदबाजी में 27 रन देकर 2 विकेट लिए थे। जिसके चलते प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।