जैक्स और हैन ने जड़े अर्धशतक, इंग्लैंड ने आयरलैंड को दिया 335 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विल जैक्स और सैम हैन के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 334 रन का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन विल जैक्स ने बनाये। उन्होंने 88…
इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विल जैक्स और सैम हैन के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 334 रन का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन विल जैक्स ने बनाये। उन्होंने 88 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 94 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेब्यूटेंट सैम हैन ने 82 गेंद में 8 चौको की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 49 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जॉर्ज डॉकरेल ने लिए।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, ज़ैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, सैम हैन, जेमी स्मिथ, ब्रायडन कारसे, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मैथ्यू पॉट्स, जॉर्ज स्क्रिमशॉ।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।