Women’s Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने थाईलैंड को 9 विकेट से रौंदा, रूमाना-सुल्ताना ने बरपाया कहर
लेग स्पिनर रूमाना अहमद (नौ रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और शमीमा सुल्ताना के 30 गेंदों पर 49 रन की बदौलत बांग्लादेश ने थाईलैंड को महिला एशिया कप के मैच में शनिवार को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से पीट दिया।
गत चैंपियन टीम ने थाईलैंड को 19.4 ओवर में मात्र 82 रन पर ढेर कर दिया और फिर 11.4 ओवर में एक विकेट पर 88 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
मैच में 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 49 रन बनाने वाली शमीमा सुल्ताना को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। फरगाना हक ने नाबाद 26 और कप्तान निगर सुल्ताना ने नाबाद 10 रन बनाये।
इससे पहले थाईलैंड की पारी में फन्नीता माया ने सर्वाधिक 26 रन बनाये जबकि बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद के तीन विकेट के अलावा नाहिदा अख्तर, संजीदा अख़्तर मेघला और शोहेली अ़ख्तर ने दो-दो विकेट लिए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi