Womens Asia Cup T20, 2024: पाकिस्तान को हराने के बाद आया इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत का रिएक्शन, इन्हें दिया जीत का श्रेय
वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के दूसरे मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। ये इंडिया का टूर्नामेंट में पहला मैच था। इस जीत के बाद इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी खुश नज़र आयी। उन्होंने इस जीत का…
वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के दूसरे मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। ये इंडिया का टूर्नामेंट में पहला मैच था। इस जीत के बाद इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी खुश नज़र आयी। उन्होंने इस जीत का श्रेय गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाजों को दिया।
मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि, "(जीत पर) हमारे गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने इसे बनाया। पहला गेम हमेशा दबाव वाला गेम होता है लेकिन हमने इसे अच्छे से मैनेज किया। हमारी पूरी यूनिट ने वास्तव में अच्छा खेला। जब हम गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो हम शुरुआती सफलताओं के बारे में बात करते हैं और बल्लेबाजी में हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं इसलिए इसका श्रेय स्मृति और शेफाली को जाता है। निडर क्रिकेट खेलते हुए, हमने आज जिस तरह से खेला और जिस तरह से हमने खेला उससे हम वास्तव में खुश हैं। (घुटने की चोट पर) मेरा घुटना ठीक है।"
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 108 के स्कोर पर सिमट गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ने मैच को 14.1 ओवर में 109/3 रन बनाकर जीत लिया।