Womens Asia Cup T20, 2024: शेफाली ने जड़ा तूफानी पचासा, इंडिया ने नेपाल को दिया 179 रन का लक्ष्य
वूमेन्स एशिया कप टी20, 2024 ( Womens Asia Cup T20, 2024) में इंडिया ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के अर्धशतक की मदद से नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर बनाया। यह मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला…
वूमेन्स एशिया कप टी20, 2024 ( Womens Asia Cup T20, 2024) में इंडिया ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के अर्धशतक की मदद से नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर बनाया। यह मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला जा रहा है।
इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेफाली ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। ये टी20 इंटरनेशनल में शेफाली का हाईस्कोर है। दयालन हेमलता ने 42 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद में 5 चौको की मदद से नाबाद 28 रन बनाये। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सीता राणा ने हासिल किये।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी।
नेपाल वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: समझाना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय, बिंदू रावल।