श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज से पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। इस बात की जानकारी बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो जारी करते हुए दी। कुलदीप ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कुलदीप ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव की पूर्व संध्या पर धार्मिक नेता धीरेंद्र कुमार शास्त्री का आशीर्वाद लिया। आपको बता दे कि कुलदीप सोमवार रात अपने परिवार के साथ यहाँ पहुंचे थे। भारत के लिए कोई भी सीरीज शुरू करने से पहले कुलदीप अक्सर बागेश्वर धाम जाते है। यह स्पिनर अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जानें वाली वनडे सीरीज में हिस्सा लेगा। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त से, दूसरा वनडे 4 अगस्त, तीसरा और आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव @imkuldeep18 pic.twitter.com/CAexrdLOcc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024