वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी तेज गेंदबाज मेगन शट (Megan Schutt) ने पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया। वो टी20 इंटरनेशनल में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वूमेंस खिलाड़ी बन गयी। उन्होंने पाकिस्तान की निदा डार (Nida Dar) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है।
शट पाकिस्तान की सदफ शमास को 3(6) रन के निजी स्कोर पर कप्तान एलिसा हीली के हाथों कैच आउट किया। इसी के साथ 31 साल की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शट टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली वूमेंस खिलाड़ी बन गयी। उनके नाम अब 116 मैचों की 115 पारियों में 144 विकेट दर्ज हो गए है। वहीं निदा दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। उन्होंने 159 मैच की 151 पारियों में 143 विकेट हासिल किये है।
14वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 82 के स्कोर पर सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई वूमेंस ने मैच को 11 ओवर में एक विकेट खोकर और 83 रन बनाकर जीत लिया।