IRE W vs ENG W: ऐलिस कैप्सी ने 231.82 की स्ट्राइक रेट से ठोका अर्धशतक, इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया
IRE W vs ENG W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसे इंग्लिश टीम ने 4 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के लिए ऐलिस कैप्सी ने 22 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी…
IRE W vs ENG W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसे इंग्लिश टीम ने 4 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के लिए ऐलिस कैप्सी ने 22 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने 3-3 विकेट लेकर आयरलैंड टीम की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया।
मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी, लेकिन इसके बाद वह बहुत ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर नहीं लगा सके। आयरलैंड के लिए गैबी लुईस ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 36 रन बनाए। आयरलैंड 18.2 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लिश टीम की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बाद ऐलिस कैप्सी ने अर्धशतक जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इंग्लैंड ने 14.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त किया।