World Cup 2023: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी हार देते हुए रचा इतिहास
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे इतिहास में पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले उन्हें 7 वनडे मैचों में हार मिली थी। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह…
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे इतिहास में पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले उन्हें 7 वनडे मैचों में हार मिली थी। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने शानदार पारियां खेली।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 74(92), अब्दुल्ला शफीक ने 58(75), इफ्तिखार अहमद ने 40(27) और शादाब खान ने भी 40(38) रनों की पारियां खेली। नूर अहमद ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी के खाते में गया।
अफगानिस्तान की तरफ से जादरान ने 87(113), गुरबाज़ ने 65(53 रन, शाह ने 77(84)* और कप्तान शाहिदी ने 48(45)* रन की पारियां खेली। जादरान और गुरबाज़ ने पहले विकेट के लिए 130 (128) रन जोड़े। वहीं शाह ने और कप्तान शाहिदी ने 96* (93) रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट हसन अली और शाहीन अफरीदी को मिला।
HISTORY HAS BEEN CREATED IN CHENNAI....!!!
Afghanistan defeated England and Pakistan in the span of 9 days. This World Cup will be remembered in Afghanistan cricket forever - take a bow, Afghan boys. pic.twitter.com/g3xLk2a5VI— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2023