World Cup 2023: मार्करम की गेंद पर गच्चा खा गए वॉर्नर, इस तरह गंवाया अपना विकेट, देखें Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को क्लीन बोल्ड कर दिया।
पारी का सातवां ओवर करने आये मार्करम ने पहली गेंद ऑफ स्टंप की ओर डाली। वॉर्नर ने इस गेंद…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को क्लीन बोल्ड कर दिया।
पारी का सातवां ओवर करने आये मार्करम ने पहली गेंद ऑफ स्टंप की ओर डाली। वॉर्नर ने इस गेंद पर पीछे हटकर शॉट खेलने की कोशिश कि लेकिन चूक गए। वहीं गेंद बल्ले को बीट करते हुए ऑफ स्टंप से जा टकराई। मार्करम ने ये ओवर मेडन भी डाला। वॉर्नर ने 18 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और 4 छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 212 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। डेविड मिलर ने 101(116) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन ने 47(48) और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 19(39) रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। ट्रैविस हेड और जोश हेज़लवुड 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।