
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में उनका मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत से होगा।
साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 212 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। डेविड मिलर ने 101(116) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन ने 47(48) और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 19(39) रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। ट्रैविस हेड और जोश हेज़लवुड 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर और 215 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। ट्रैविस हेड ने 62(48), डेविड वॉर्नर ने 29(18), स्टीव स्मिथ ने 30(62) और जोश इंग्लिस ने 28(49) रनों का योगदान दिया। गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। कागिसो रबाडा, केशव महाराज और एडेन मार्करम एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।