स्टोक्स ने जड़ा रॉकेट SIX से बाउंड्री लाइन पर की तोड़फोड़, चोटिल होने से बाल-बाल बचा शख्स, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ट्रैविस हेड (Travis Head) की गेंद पर छक्का जड़ते हुए बाउंड्री के बाहर रखी चेयर तोड़ दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 के स्कोर पर सिमट गयी।
पारी का 32वां…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ट्रैविस हेड (Travis Head) की गेंद पर छक्का जड़ते हुए बाउंड्री के बाहर रखी चेयर तोड़ दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 के स्कोर पर सिमट गयी।
पारी का 32वां ओवर करने आये पार्ट टाइम स्पिनर ट्रैविस हेड ने शॉर्ट गेंद स्टंप्स की ओर डाली। स्टोक्स ने गेंद की लेंथ को अच्छे से पढ़ा और मिड विकेट पर फ्लैट छक्का जड़ दिया। गेंद बाउंड्री के अंदर जाकर कुर्सी पर गिरी। वहीं गेंद इतनी तेजी से कुर्सी पर गिरी की वो टूट गयी। चोटिल होने से एक शख्स बाल-बाल बच गया। स्टोक्स इस मैच में 90 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मार्नस लाबुशेन ने 71(83), कैमरून ग्रीन ने 47(52) और स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गए। मार्क वुड और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। लियाम लिविंगस्टोन और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया।