World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके लाबुशेन और ज़ाम्पा, इंग्लैंड को 33 रन से दी मात
वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया। इस हार के साथ मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो चुका हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa) ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया पहले…
वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया। इस हार के साथ मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो चुका हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa) ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मार्नस लाबुशेन ने 71(83), कैमरून ग्रीन ने 47(52) और स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गए। मार्क वुड और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। लियाम लिविंगस्टोन और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 48.1 ओवर में 253 के स्कोर पर सिमट गयी। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 64(90) और डेविड मलान ने 50(64) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं मोईन अली ने 42(43) रन का योगदान दिया। एडम ज़ाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।