World Cup 2023: कॉनवे- रचिन रवींद्र के शतकों की मदद से न्यूज़ीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के शतकों की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन को 9 विकेट से हरा दिया। कॉनवे और रचिन रवींद्र दोनों का यह पहला वर्ल्ड कप है। इस मैच में केन विलियमसन नहीं खेल…
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के शतकों की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन को 9 विकेट से हरा दिया। कॉनवे और रचिन रवींद्र दोनों का यह पहला वर्ल्ड कप है। इस मैच में केन विलियमसन नहीं खेल रहे थे। ऐसे में कीवी टीम की कमान टॉम लैथम ने संभाली थी।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 77(86) रन जो रुट ने बनाये। उनके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 43(42) और जॉनी बेयरस्टो ने 33(35) रन का योगदान दिया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मैट हेनरी ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने मैच को 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर और 283 रन बनाकर मैच जीत लिया। डेवोन कॉनवे ने 152(121)* और युवा रचिन रवींद्र ने 123(96)* रन की शतकीय पारियां खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 273* (211) रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट सैम करन के खाते में गया।