World Cup 2023: मदुशंका ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर को किया सस्ते में आउट, देखें वीडियो
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ खराब गेंद पर आउट होकर बहुत जल्द पवेलियन लौट गए। बाबर नीदरलैंड के खिलाफ भी सस्ते में आउट हो गए थे।
पाकिस्तानी पारी का 8वां ओवर करने आये मदुशंका ने दूसरी गेंदडाउन द लेग पर…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ खराब गेंद पर आउट होकर बहुत जल्द पवेलियन लौट गए। बाबर नीदरलैंड के खिलाफ भी सस्ते में आउट हो गए थे।
पाकिस्तानी पारी का 8वां ओवर करने आये मदुशंका ने दूसरी गेंदडाउन द लेग पर डाली। यह अच्छी गेंद नहीं थी लेकिन बाबर ने इस पर उसी दिशा में खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा के दस्तानों में चली गयी। बाबर इस मैच में 10(15) और नीदरलैंड के खिलाफ (5) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 344 रन टांगे। टीम की तरफ से कुसल मेंडिस ने 122(77) और सदीरा समरविक्रमा ने 108(89) रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 111 (69) रन जोड़े। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज हसन अली को मिले।