World Cup 2023: जादरान ने शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर की तारीफ की, कहा- उनके इनपुट से मुझे काफी मदद मिली
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान के 21 वर्षीय बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जादरान अब पहले अफगान बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने वर्ल्ड कप…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान के 21 वर्षीय बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जादरान अब पहले अफगान बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक लगाया है। वहीं कल इस मैच से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अफगानिस्तान टीम से मुलाकात की थी। वहीं शतकीय पारी खेलने वाले जादरान ने कहा कि सचिन के इनपुट से मुझे काफी मदद मिली।
जादरान ने कहा कि, "मैं कल सचिन तेंदुलकर से मिला और उनके इनपुट से मुझे काफी मदद मिली। उन्होंने 24 साल तक खेला, मैं आभारी हूं कि उन्होंने हमारे साथ अनुभव साझा किया।" अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 129(143)* रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर टांगा।
Ibrahim Zadran said, "I met Sachin Tendulkar yesterday and his inputs helped me alot. He played for 24 years, I'm thankful he shared the experience with us". pic.twitter.com/ZsLc3qmvOz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2023