World Cup 2023: राजिथा की गेंद पर चकरा गए रहमत शाह, इस तरह हो गए आउट, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कासुन राजिथा (Kasun Rajitha) ने रहमत शाह (Rahmat Shah) को आउट कर दिया। इससे पहले वाली गेंद पर रहमत का कैच सदीरा समरविक्रमा ने उनका छोड़ दिया था। हालांकि रहमत इस कैच का कोई फायदा उठाने में पूरी तरह…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कासुन राजिथा (Kasun Rajitha) ने रहमत शाह (Rahmat Shah) को आउट कर दिया। इससे पहले वाली गेंद पर रहमत का कैच सदीरा समरविक्रमा ने उनका छोड़ दिया था। हालांकि रहमत इस कैच का कोई फायदा उठाने में पूरी तरह से फेल हो गए।
पारी का 28वां ओवर करने आये कासुन राजिथा ने 5वीं गेंद लेंथ पर और आउटसाइड ऑफ पर डाली। रहमत ने इस पर स्लाइस करने की कोशिश की लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े सदीरा ने उनका कैच छोड़ दिया। राजिथा ने इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद धीमी और लेग स्टंप की ओर डाली। रहमत ने इस गेंद को ऑनसाइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले का मुँह जल्दी बंद कर दिया। हालांकि गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए मिड ऑन पर खड़े दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में चली गयी। रहमत शाह ने 62(74) रन की अर्धशतकीय पारी खेली।