मोहम्मद वसीम जूनियर की 145 Kmph घंटे की रफ्तार से गेंद से डरे मुस्तफिजुर , ऐसे गंवा दिया अपने विकेट,wicketदेखें Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 31वें मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम जूनियर ने 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हुए मुस्तफिजुर रहमान को बोल्ड कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 45.1 ओवर में 201 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
पारी का 46वां…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 31वें मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम जूनियर ने 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हुए मुस्तफिजुर रहमान को बोल्ड कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 45.1 ओवर में 201 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
पारी का 46वां ओवर करने आये मोहम्मद वसीम जूनियर ने पहली गेंद मुस्तफिजुर को यॉर्कर डाली। मुस्तफिजुर इसे खेलने के लिए लेग साइड की ओर गए। गेंद उनके पैड पर लगकर स्टंप से जा टकराई। मुस्तफिजुर ने इस मैच में 3(7) रन बनाये। वसीम जूनियर ने इस मैच में 8.1 ओवर में 31 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।