शमी ने छोड़ा केन विलियमसन का लड्डू कैच, देखकर निराशा से टूट गए जसप्रीत बुमराह, देखें Video
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कई बार खराब फील्डिंग देखने को मिली। पारी के 29वें ओर के दौरान मोहम्मद शमी ने आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसे देखकर गेंदबाज जसप्रती बुमराह दंग रह गए।
बुमराह द्वारा डाले…
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कई बार खराब फील्डिंग देखने को मिली। पारी के 29वें ओर के दौरान मोहम्मद शमी ने आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसे देखकर गेंदबाज जसप्रती बुमराह दंग रह गए।
बुमराह द्वारा डाले गए 29वें ओवर की पांचवीं गेंद बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली, जिसपर केन विलियमलन ऑफ स्टंप के बाहर जाकर पुल करने गए।। लेकिन गेंद बल्ले पर सही से आई नहीं गेंद और मिड ऑन पर खड़े शमी की आसान सा कैच गया। एक बार लगा कि शमी ने कैच पकड़ लिया है लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई। जिसे देकखर बुमराह काफी निराश आए।
जब शमी ने विलियमसन का कैच छोड़ा, उस समय विलियमसन 51 रन के निजी स्कोर पर थे। इसके बाद उन्होंने अपने स्कोर में 18 रन औऱ जोड़े। हालांकि शमी ने ही विलियमसन को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। विलियमसन वर्ल्ड कप में शमी का 50वां शिकार बने, वह इस टूर्नामेंट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के सातवें गेंदबाज बने।