World Cup 2023: शमी का जलवा, एक ही ओवर में विलियमसन और लैथम को बनाया अपना शिकार, देखें Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक ओवर में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम लैथम (Tom Latham) को आउट करते हुए तगड़ा झटक दे दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक ओवर में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम लैथम (Tom Latham) को आउट करते हुए तगड़ा झटक दे दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन का स्कोर खड़ा किया।
पारी का 33वां ओवर करने आये शमी ने दूसरी गेंद विलियमसन को लेंथ पर जो एंगल से अंदर की तरफ आयी। विलियमसन ने इस गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर बड़ा शॉट खेला लेकिन गैप नहीं ढूंढ पाए और वहां खड़े सूर्यकुमार यादव ने एक आसान सा कैच लपका। विलियमसन ने 69(73) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। ये शमी का वर्ल्ड कप इतिहास में 50वां विकेट है जोकि मात्र 17 पारियों में आया। इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद शमी ने टॉम लैथम को एंगल से डाली जो टप्पा पड़ने बाद अंदर की ओर आयी। लैथम गति से मात खा गए सीधे पैड पर जाकर लग गयी और अंपायर ने उन्हें 0 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया।