World Cup 2023: भारत ने कीवी टीम को 70 रन से हराते हुए फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 4…
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन का विशाल स्कोर टांगा। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 117(113), श्रेयस अय्यर ने 105(70) रन की शतकीय पारियां खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 80(66)*, रोहित शर्मा 47(29) और केएल राहुल ने 39(20) रन की पारियां खेली। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 3 और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 48.5 ओवरों में 327 के स्कोर पर ऑलआउट गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 134(119), केन विलियमसन ने 69(73) और ग्लेन फिलिप्स ने 69(73) रन की पारियां खेली। मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।