World Cup 2023: रोहित के 0 पर आउट होने के बाद हंसती हुई नजर आयी पत्नी रितिका सजदेह
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद उनकी पत्नी रितिका जो स्टेडियम में मैच देखने आयी हुई थी वो हंसती हुई दिखाई दी जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद उनकी पत्नी रितिका जो स्टेडियम में मैच देखने आयी हुई थी वो हंसती हुई दिखाई दी जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और वो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है।
भारतीय पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज जोश हेज़लवुड ने तीसरी गेंद फुलर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से अंदर की ओर गयी। रोहित इसे गलत लाइन पर खेलने चले गए और गेंद उनके पैड पर जा टकराई। अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट दे दिया। ऑन फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ जाकर रोहित ने डीआरएस लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने अंपायर्स कॉल के तहत रोहित को आउट दिया।
जब रोहित आउट होने के बाद निराश होकर पवेलियन लौट रहे थे तब कैमरामैन ने रोहित की उनकी पत्नी रितिका पर फोकस किया जो हंस रही थी। रितिका की जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई, उसमें वो दाईं तरफ देख रहीं थी। इसके बाद दूसरी तस्वीरों में वह रोहित के आउट होने को लेकर निराश नजर आईं।
Ritika Sajdeh reaction says it all, she is laughing at her husband's dismissal.
Glad Kohli didn't chose her over Anushka. pic.twitter.com/igT6j98Aan— Kohlified. (@123perthclassic) October 8, 2023