World Cup 2023: मिचेल मार्श ने की बड़ी गलती, ऐसे विराट कोहली को दिया जीवनदान, देखें VIDEO
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय फैंस का उत्साह तब देखने को मिला जब मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया। छोड़ा गया कैच मैच में निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। वहीं कैच छोड़ने…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय फैंस का उत्साह तब देखने को मिला जब मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया। छोड़ा गया कैच मैच में निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। वहीं कैच छोड़ने का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना भारतीय पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर में सामने आई। जोश हेज़लवुड ने तीसरी गेंद शॉर्ट फेंकी जिसने विराट कोहली को आश्चर्यचकित कर दिया। गेंद कोहली के बल्ले का टॉप-एज लेते हुए हवा में चली गयी। गेंद मिडविकेट से दौड़ रहे मार्श और आगे की ओर दौड़ रहे कीपर के बीच गिरी। मार्श गेंद के पास पहुँचे, थोड़ी सी झिझक के कारण कीपर भी उनकी ओर बढ़ने लगा। अंत में कीपर रुक गए और मार्श ने कैच छोड़ दिया। कोहली का जिस समय कैच छोड़ा गया वो 12 रन बनाकर खेल रहे थे।