World Cup 2023: एंजेलो मैथ्यूज के विवादित Timed Out शाकिब अल हसन ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया।इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज का विवादित Timed Out भी देखने को मिला। इस पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि यह laws में है। मुझे नहीं पता कि…
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया।इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज का विवादित Timed Out भी देखने को मिला। इस पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि यह laws में है। मुझे नहीं पता कि ये सही है या गलत।
शाकिब ने कहा कि, "जब मैंने टॉस जीता तो गेंदबाजी करने में कोई झिझक नहीं हुई। हमने यहां ट्रेनिंग ली है और जानते हैं कि यहां काफी ओस है। (शान्तो और अपनी शतकीय साझेदारी पर) यह बहुत अच्छी साझेदारी थी और मैं इसे खत्म करना पसंद करता। ( एंजेलो मैथ्यूज के विवादित Timed Out पर) हमारा एक फील्डर मेरे पास आया और बोला कि अगर तुम अभी अपील करोगे तो वह आउट हो जायेगा। फिर मैंने अपील की और अंपायरों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं गंभीर हूं या क्या मैं इसे वापस लेने जा रहा हूं। यह laws में है। मुझे नहीं पता कि ये सही है या गलत।"
शाकिब ने आगे कहा, "मैं वॉर में था और मुझे अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेना था। सही या गलत, बहस होगी लेकिन अगर यह नियमों में है तो मुझे उन अवसरों को लेने में कोई आपत्ति नहीं है। इससे (मैथ्यूज़ के साथ विवाद से) मदद मिली, थोड़ा। मैं 36 साल का हूं और आम तौर पर झगड़ा आसानी से नहीं होता, लेकिन खुशी है कि आज ऐसा हुआ।"