World Cup 2023: मैथ्यूज के विवादित Timed Out पर बोले श्रीलंकाई कप्तान मेंडिस, कहा- अंपायर अच्छे फैसला नहीं ले सके
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज का विवादित Timed Out भी देखने…
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज का विवादित Timed Out भी देखने को मिला। इस पर श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि अंपायर हस्तक्षेप नहीं कर सके और अच्छे फैसला नहीं ले सके।
मेंडिस ने कहा कि, "चरिथ ने शानदार पारी खेली, लेकिन हम 30-40 रन कम रह गए; इस विकेट पर 320 रन काफी अच्छा होता। मुझे खुशी है कि पथुम, सदीरा और दिलशान आ रहे हैं। मुझे लगता है कि भविष्य में हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम होगी जो आशाजनक है। हमें कुछ चोटें लगीं और यही कारण था कि हमारे पास इतने सारे बदलाव और नए खिलाड़ी थे।
लेकिन हमने भी गलतियाँ कीं; अगर हमने बेहतर क्रिकेट खेला होता, तो हमारे पास टॉप चार में प्रवेश करने का बेहतर मौका होता। यह बहुत निराशाजनक है। (मैथ्यूज के Timed Out होने पर) मैथ्यूज जब क्रीज पर आए तो पांच सेकेंड बचे थे। जब वह बाहर आये तो उसे हेलमेट के पट्टे के बारे में पता चला। यह निराशाजनक था। हमें उम्मीद थी कि वह हमारे लिए रन बनाएंगे; यह निराशाजनक है कि अंपायर हस्तक्षेप नहीं कर सके और अच्छे फैसला नहीं ले सके।"