World Cup 2023: असलांका के शतक पर फिर पानी, शान्तो-शाकिब के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका को 3 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 49.3 ओवर में 279 के स्कोर पर…
वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका को 3 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 49.3 ओवर में 279 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 108(105) रन चरिथ असलांका ने बनाये। वहीं दीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका ने क्रमश: 41(36), 41(42) रन और धनंजय डी सिल्वा ने 34(36) रन की पारियां खेली। तंजीम हसन साकिब को सबसे ज्यादा 3 विकेट तंजीम हसन साकिब ने हासिल किये। कप्तान शाकिब अल हसन और शोरफुल इस्लाम 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने मैच को 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर और 282 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से शान्तो ने 90(101) और कप्तान शाकिब ने 82(65) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। दोनों ने 169 (149) रन जोड़े। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट दिलशान मदुशंका ने लिए। 2-2 विकेट एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षणा ने अपने खाते में जोड़े।