पाकिस्तान को पिछले शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 में भारत के हाथों सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम की और बाबर आजम की कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर, शोएब मलिक ने बाबर को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा है। वहीं मोहम्मद युसूफ ने बाबर की कप्तानी का समर्थन किया है।
मलिक ने कहा कि, "मैंने पहले भी राय दी थी कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। यह मेरी निजी राय है। बाबर एक कप्तान के तौर पर लीक से हटकर नहीं सोचते। वो कप्तानी तो कर रहे हैं, लेकिन सुधार नहीं आ रहा है। वह एक खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान के लिए कमाल कर सकते हैं।"
वहीं युसूफ ने कहा कि, "वर्ल्ड कप के दौरान मुझे नहीं लगता कि किसी को इस बारे में बात करनी चाहिए। दूसरे, इमरान खान ने 1983 और 1987 में कप्तानी की और 1992 में अपने तीसरे प्रयास में जीतने से पहले दोनों बार हार गए। किसी भी अच्छे खिलाड़ी को लंबे समय तक कप्तान बने रहने देना चाहिए। वह कप्तान हैं क्योंकि उनमें क्षमता है।'वह इसलिए कप्तान नहीं बने क्योंकि वह पीसीबी चेयरमैन के रिश्तेदार हैं। वह एक वास्तविक कप्तान हैं।"