वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारतीय रन मशीन ने विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामलें में तीसरे स्थान पर आ गए है।
इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 50+ स्कोर
Most 50+ scores in International cricket history:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 19, 2023
Sachin Tendulkar - 264 (782 inns).
Ricky Ponting - 217 (668).
Kumar Sangakkara - 216 (666).
Virat Kohli - 212* (567).
Jacques Kallis - 211 (617).
- King Kohli is on the way for Top...!!! pic.twitter.com/3RjNSlYl59
सचिन तेंदुलकर - 264 (782 रन)
रिकी पोंटिंग - 217 (668
कुमार संगाकारा - 216 (666
जैक कैलिस - 211 (617)
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 256 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 66(82) और तंजीद हसन ने 51(43) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 (88) रन जोड़े। वहीं महमुदुल्लाह ने 46(36) और मुश्फिकुर रहीम ने 38( 46) रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्म्मद सिराज सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।