WPL 2023: आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराया
WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट रहते लक्ष्य…
WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से कनिका आहूजा ने 30 गेंदों में 8 चौकें और 1 छक्का के साथ 46 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने भी 32 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली।
यूपी वारियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोनऔर देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिले।