PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंची मुल्तान सुल्तांस, लाहौर कलंदर्स को 84 रनों से हराया
PSL 2023: मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 84 रनों जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 76 रनों पर सिमट…
PSL 2023: मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 84 रनों जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 76 रनों पर सिमट गई। लाहौर का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आकड़े को भी नहीं छू पाया। सैम बिल्लिंग्स ने लाहौर के लिए सर्वाधिक 19 रन बनाए।
मुल्तान सुल्तांस की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, उसामा मिर को दो विकेट मिले। जबकि, अनवर अली, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह और किरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिए। पोलार्ड ने एक विकेट के अलावा बल्लेबाज के दौरान 57 की अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।