WPL 2023: शेफाली वर्मा की 76 रनों की तूफानी पारी ने दिल्ली को 10 विकेट से आसान जीत दिलाई, गुजरात की तीसरी हार
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बिना कोई विकेट खोए आठवें ओवर में…
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बिना कोई विकेट खोए आठवें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की सलामी बैटर शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मादा से नाबाद 76 रन बनाए। वहीं, कप्तान मेग लेनिंग भी 15 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रही।
इससे पहले गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स की मारिजैन कप ने 5 विकेट लिए थे। उनकी गेंदबाजी के बदौलत ही दिल्ली ने गुजरात को इतने कम के स्कोर पर रोक दिया था। दिल्ल्ली ने डब्लूपीएल में अब तक 4 मैच खेले है जिसमें टीम को तीन मैच में जीत मिली है। जबकि, गुजरात की चार मैचों में यह तीसरी हार है।