PSL 2023: उस्मान खान ने खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी, मुल्तान सुल्तांस के सामने 263 रनों का लक्ष्य
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 38वें मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्वेटा के सलामी बल्लेबाजी उस्मान खान ने 36 गेंदों में पाकिस्तान सुपर लीग का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने 43…
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 38वें मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्वेटा के सलामी बल्लेबाजी उस्मान खान ने 36 गेंदों में पाकिस्तान सुपर लीग का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने 43 गेंदों में 12 चौके और 9 छक्कों की बदौलत 120 रनों की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी 29 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाज ने क्वेटा के लिए 157 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
आखिर के ओवरों में टिम डेविड(43 रन) और किरोन पोलार्ड (23 रन ) ने भी जमकर रन बरसाए। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी के 33 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी की।
मुल्तान सुल्तांस के लिए गेंदबाजी में क़ैस अहमद 4 ओवर में 77 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, एक विकेट कप्तान मोहम्मद नवाज़ के नाम रहा।