WPL 2023: मारिजैन कप ने खोला पंजा, 105 रन पर सिमटी गुजरात की बल्लेबाजी
WPL 2023: गुजरात जायंट्स की टीम महिला सुपर लीग 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए। गुजरात की टीम ने पारी की दूसरी ही गेंद पर जीरो के स्कोर पर सभिनेनी मेघना के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था। 28 के स्कोर…
WPL 2023: गुजरात जायंट्स की टीम महिला सुपर लीग 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए। गुजरात की टीम ने पारी की दूसरी ही गेंद पर जीरो के स्कोर पर सभिनेनी मेघना के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था। 28 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन पहुँच चुकी थी। किम गर्थ ने 37 गेंदों में नाबाद 32 रनों की जुझारू पारी खेल टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
साउथ अफ्रीकी मूल की तेज गेंदबाज मारिजैन कप शुरु से ही गुजरात के बैटर पर हावी रही। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 बैटर को पवेलियन भेजा। उनके अलावा शिखा पाण्डेय ने भी 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। वहीं, एक विकेट राधा यादव को भी मिला।