विराट कोहली ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, ऐसा कर सचिन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचे
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के समाप्ति तक 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल क्रिज पर बने हुए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे…
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के समाप्ति तक 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल क्रिज पर बने हुए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4729 रन पूरे कर के ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1714 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने की सूची में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, तेंदुलकर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6707 रन बनाए हैं।
अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने तीसरे दिन स्टंप होने तक 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। मैच में भारत अभी भी 191 रनों से पीछे है। विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं।