WPL 2024: दिल्ली की जीत में चमकी कप्तान लैनिंग, जोनासेन और राधा, गुजरात को 25 रन से मिली हार
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग (Meg Lanning) के अर्धशतक, राधा यादव (Radha Yadav) और जेस जोनासेन (Jess Jonassen) की शानदार गेंदबाजी की मदद से गुजरात जायंट्स को 25 रन से हरा दिया। गुजरात ने काफी खराब फील्डिंग करते हुए कई कैच छोड़े। ये…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग (Meg Lanning) के अर्धशतक, राधा यादव (Radha Yadav) और जेस जोनासेन (Jess Jonassen) की शानदार गेंदबाजी की मदद से गुजरात जायंट्स को 25 रन से हरा दिया। गुजरात ने काफी खराब फील्डिंग करते हुए कई कैच छोड़े। ये गुजरात की 4 मैचों में लगातार चौथी हार है। वो इस टूर्नामेंट में अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख पाए है। वहीं दिल्ली ने टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें से उन्होंने 3 जीते है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गए है।