PSL 2024: उस्मान खान ने जड़ा टूर्नामेंट का दूसरा शतक, मुल्तान ने कराची को 20 रन से हराया
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 19वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने उस्मान खान (Usman Khan) के शतक की मदद से कराची किंग्स को 20 रन से हरा दिया। ये मुल्तान की 7 मैचों में छठी जीत है। कराची की 6 मैचों में चौथी हार है।
मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते…
पाकिस्तान सुपर लीग, 2024 के 19वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने उस्मान खान (Usman Khan) के शतक की मदद से कराची किंग्स को 20 रन से हरा दिया। ये मुल्तान की 7 मैचों में छठी जीत है। कराची की 6 मैचों में चौथी हार है।
मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 189 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से उस्मान खान ने 106(89) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। ये इस लीग में उनका दूसरा शतक है। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंद में 5 चौको की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उस्मान और रिजवान ने 148 (93) रन जोड़े। कराची की तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट लिए।
कराची लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से शोएब मलिक ने 38(28), शान मसूद ने 36(29), मोहम्मद नवाज ने 27(17) और इरफान खान ने 23(19) रनों की पारियां खेली। मुल्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट उसामा मीर को मिले।