WPL 2024: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी चोट के कारण हुई बाहर
टाटा वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए है लेकिन उससे पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को तगड़ा झटका लगा है। WPL 2024 के ऑक्शन में सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर काशवी गौतम (Kashvee Gautam) सोमवार को चोट के कारण दूसरे एडिशन से बाहर…
टाटा वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए है लेकिन उससे पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को तगड़ा झटका लगा है। WPL 2024 के ऑक्शन में सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर काशवी गौतम (Kashvee Gautam) सोमवार को चोट के कारण दूसरे एडिशन से बाहर हो गईं। गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में काशवी की अपने साथ जोड़ा था।
गुजरात ने काशवी के रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई की सयाली सतगरे को उनके 10 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ऑलराउंडर कनिका आहूजा भी चोट के कारण WPL 2024 से बाहर हो गई हैं। बैंगलोर ने रिप्लेसमेंट के रूप में महाराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रद्धा पोखरकर को 10 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया।
गुजरात जायंट्स का स्क्वाड: बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, शबनम शकील, फोएबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, वेदा कृष्णमूर्ति, तृषा पूजिथा, कैथरीन ब्राइस, तरन्नुम पठान, काशवी गौतम (चोट के कारण बाहर), लॉरेन चीटल, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, सयाली सतगरे।