WPL 2024: मेग लैनिंग ने जड़ा जुझारू अर्धशतक, दिल्ली ने गुजरात को दिया 164 रन का लक्ष्य
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग (Meg Lanning) के जुझारू अर्धशतक की मदद से गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में गुजरात के फील्डर्स ने काफी कैच छोड़े।
…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग (Meg Lanning) के जुझारू अर्धशतक की मदद से गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में गुजरात के फील्डर्स ने काफी कैच छोड़े।
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन मेग लैनिंग ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एलिस कैप्सी ने 17 गेंद में 5 चौको की मदद से 27 रन का योगदान दिया। एनाबेल सदरलैंड ने 12 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। गुजरात की तरफ से मेघना सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। एशले गार्डनर ने 2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट तनुजा कंवर और मन्नत कश्यप को मिला।
गुजरात जायंट्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान।
दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकेपर), तितास साधु, राधा यादव, शिखा पांडे।