WPL Auction 2024: फैंस के उड़े होश, डिएंड्रा डॉटिन और अटापट्टू रहीं अनसोल्ड
WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के ऑक्शन में जब भारतीय क्रिकेटर्स पूनम राउत, प्रिया पूनिया और वेदा कृष्णमूर्ति नहीं बिके तो फैंस को इतनी हैरानी नहीं हुई लेकिन जब डिएंड्रॉ डॉटिन और चमारी अटापट्टू को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा तो फैंस की तो जैसे दुनिया ही…
Advertisement
chamari athapaththu
WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के ऑक्शन में जब भारतीय क्रिकेटर्स पूनम राउत, प्रिया पूनिया और वेदा कृष्णमूर्ति नहीं बिके तो फैंस को इतनी हैरानी नहीं हुई लेकिन जब डिएंड्रॉ डॉटिन और चमारी अटापट्टू को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा तो फैंस की तो जैसे दुनिया ही हिल गई क्योंकि ये दो ऐसी खिलाड़ी हैं जिनके महंगे बिकने का अनुमान लगाया जा रहा था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आगे चलकर इन दोनों खिलाड़ियों को कोई टीम खरीदती है या नहीं।