'मेरी आदत है आगे जाने की, ज़ोर से नो बोल दो', जायसवाल और गिल की चैट हुई स्टंपमाइक में रिकॉर्ड

'मेरी आदत है आगे जाने की, ज़ोर से नो बोल दो', जायसवाल और गिल की चैट हुई स्टंपमाइक में रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill Stump Mic Chat: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की स्थिति मज़बूत कर ली। यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswa) ने इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट में शानदार 101 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 127 रन ठोके। वहीं, ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने भी अर्धशतक लगाया और दिन का अंत होने तक भारत को 359/3 के स्कोर पर पहुंचने में मदद की।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi